बीएसपी बॉस मायावती ने रथ यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने मुख्यमंत्री के करोड़ों रूपये के शाही रथ को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह विकास रथ यात्रा नहीं बल्कि दिवालिया रथ यात्रा थी।
- अखिलेश की करोड़ो की लग्जरी रथयात्रा ने लोगों का दिवाला निकाल दिया।
- मायावती ने कहा कि रथयात्रा के दौरान हुड़दंगबाज सड़कों पर उतर आयें और जमकर उपद्रव किया।
- इसके साथ ही मायावती ने कहा कि सपा की रथयात्रा में हुड़दंगबाजों ने जमकर मारपीट की।
- बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि पूरी रथयात्रा के दौरान हुड़दंगबाज रास्ते में लूटते-खसोटते करते रहें।
सपा का दोहरा चरित्र उजागरः
- बसपा प्रमुख ने इटावा लायन सफारी और सैफई महोत्सव पर सवाल उठाकर समाजवादी पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार को दोहरा चाल चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है।
- समाजवादी पार्टी हम पर स्मारकों और पार्कों में धन के दुरूपयोग का आरोप लगाती है।
- उन्होंने कहा कि सपा ने इस तरह से महापुरूषों और गुरूओं का अपमान किया।
- अब सपा को सैफई, इटावा में सरकारी धन की बर्बादी नहीं दिखाई दे रही है।
- मायावती ने पूछा कि क्या लोहिया पार्क और इटावा लायन सफारी पर फिजूलखर्ची नहीं की गयी?
- उन्होंने सवाल किया कि सैफई महोत्सव में जो अरबों रूपये खर्च किया गया है क्या वह फिजूलखर्ची नहीं है?
- मायावती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सैफई महोत्सव आदि में अरबों रूपये का सरकारी धन खर्च किया गया।
- इटावा में एक परिवार की मौजमस्ती के लिए लॉयन सफारी बनवाया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें