अखिलेश सरकार ही करा सकती है प्रदेश में विकास – राजपाल कश्यप

मथुरा-

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनैतिक दलों की ओर से बिसातें बिछना शुरू हो गई हैं। जिसमें समाजवादी पार्टी ने भी कमर कस ली है। इसी क्रम में मथुरा में आयोजित पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सम्मेलन और न्याय यात्रा में भाग लेने समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी राजपाल कश्यप मंगलवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे। जहां उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन और पूजन कर प्रदेश में सपा की सरकार बनने का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में राजपाल कश्यप ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में जनता बेतहाशा बढ़ती महंगाई आदि से भारी परेशान है। अभी तक जो भी विकास दिख रहा है वह अखिलेश सरकार का ही दिख रहा है। जनता को पूरा भरोसा है कि प्रदेश में विकास केवल अखिलेश सरकार ही करा सकती है। इसलिए इस बार प्रदेश में सपा की सरकार प्रचंड बहुमत से आएगी।

Report – Jay

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें