बीजेपी यूपी चुनावों के मद्देनजर परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत आज सहारनपुर से होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे. बीजेपी मिशन 265 के लक्ष्य के साथ यूपी चुनाव में उतर रही है. लेकिन बीजेपी के लिए ये राह इतनी आसान नही होने वाली है.
नरेंद्र मोदी को चेहरा बनाकर लड़ सकते हैं चुनाव:
- अभी तक कोई सीएम का चेहरा सामने नहीं आया है.
- ऐसा माना जा रहा है कि बिहार की तर्ज पर बीजेपी यूपी में चुनाव लड़ सकती है.
- परिवर्तन रथ पर भी मोदी-शाह के अलावा केवल चार चेहरे ही होंगे.
- बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा के चेहरे राजनाथ सिंह के साथ कलराज मिश्र, उमा भारती और केशव प्रसाद मौर्य होंगे.
- बीजेपी इस यात्रा के जरिये वोटरों के मन को टटोलने की कोशिश करेगी.
- पार्टी के लिए सीएम का चेहरा ना होना सिरदर्द बन सकता है.
- विपक्षी दल इसे पार्टी के खिलाफ हथियार के रूप में चुनाव के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं.
और पढ़ें: ‘परिवर्तन यात्रा’ में यूपी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व दिखेगा मंच पर!
ऐसे में नरेंद्र मोदी को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ने की बीजेपी की ये योजना कितनी सफल होती है ये तो आने वाले समय में मालूम होगा. लेकिन बीजेपी यूपी चुनाव में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहेगी. वहीँ विपक्षी दल बीजेपी को घेरने की पूरी योजना बना रहे हैं. ऐसे में चुनाव से पहले परिवर्तन यात्रा की सफलता पार्टी के लिए मायने रखती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें