समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपने गठन के 25 साल पूरे कर लिए। इस मौके को यादगार बनाने के लिए सपा ने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में रजत जयंती समारोह आयोजित किया है। इस समारोह में मुलायम के पुराने साथी और दूसरे प्रदेशों के दिग्गज नेता शिरकत कर रहें हैं।
ये होंगे शामिलः
- सपा के रजत जयंती समारोह के लिए पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा कल शाम को ही लखनऊ पहुंच चुके हैं।
- बिहार के पूर्व सीएम और मुलायम सिंह के समधि लालू प्रसाद यादव भी कल देश शाम पहुंचे थे।
- वहीं, वरिष्ठ वकील और राजनेता राम जेठमलानी शुक्रवार रात ही लखनऊ पहुंच चुके हैं।
- इनके अलावा जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद शरद यादव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- जेडीयू महासचिव केसी त्यागी भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।
- रालोद मुखिया अजीत सिंह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पुत्र अभय चौटाला लखनऊ पहुंच गये है।
- सपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहें बेनी प्रसाद वर्मा मौजूद होंगे।
- सपा के वरिष्ट नेता रेवती रमन सिंह, किरण नंदा संतोष भारती और जे एंथनी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
हाई सिक्युरिटी अरेंजमेंटः
- सपा के इस ग्रांड शो के लिए हाई सिक्युरिटी अरेंजमेंट किए गए हैं।
- राजधानी की सड़कों भारी पर पुलिस तैनात बल तैनात कर दिया गया है।
- सुरक्षा इंतजामों के लिए एक डीआईजी, 5 एसपी, 24 एएसपी ने कमान संभाल ली है।
- इसके अलावा 39 डीएसपी, 47 टीआई, 268 सब इंस्पेक्टर, 500 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है।
- साथ ही महिला सब इंस्पेक्टर समेत भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें