आज टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना 28वां जन्मदिन माना रहे हैं. उनका जन्म पांच नवंबर 1988 में दिल्ली में हुआ था. विराट आज देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे चहते क्रिकेटरों में से एक हैं. आईये जानते है उनके सफल होने का सफ़रनामा-

शुरुआत के दिन-

  • नौ साल की उम्र में कोहली ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
  • विराट के पिता का सपना था कि वो एक बड़े क्रिकेटर बने.
  • जब विराट का रणजी ट्रॉफी के लिए डेब्यू हुआ तो उसी दौरान उनके पिता का देहांत हो गया.
  • विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था.
  • उस वर्ल्ड कप में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था
  • विराट कोहली ने 2008 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय वन डे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
  • उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ 20 जून 2011 को खेला था.

 

virat

 

8 साल का करियर-

  • कोहली ने अपने 8 साल के करियर में वो कर दिखाया है जो शायद ही कोई क्रिकेटर कर पाया हो.
  • कोहली 48 टेस्ट मैचों में अभी तक दो दोहरे शतक और 13 सैकड़े ठोक चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 211 रन है.
  • विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 मैच खेले हैं, जिसमें से 10 में उसे जीत मिली है.
  • एक दिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 176 वनडे मैचों में अभी तक 26 शतक और 38 अर्धशतक बनाए हैं.
  • देश के लिए 176 वनडे मुकाबलों में 52.93 की औसत से 7570 रन बना चुके हैं.
  • कोहली ने 45 टी-20 मैचों में 1,657 रन बनाए हैं जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं.

 

virat

 

सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर-

  • विराट कोहली दुनिया के 8वें सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं.
  • लोकप्रियता के मामले सचिन और धोनी ही उनके आगे हैं.
  • मगर जिस तरह विराट क्रिकेट के मैदान में एक के बाद एक कमाल कर रहे हैं, उसक हिसाब से वो धोनी और सचिन को पीछे छोड़ देंगे.
  • कोहली देश में ही नहीं विदेशों में भी खासे लोकप्रिय हैं.
  • जिन देशों में क्रिकेट देखा-खेला नही जाता, कोहली के फैंस वहां भी मौजूद हैं.
  • इसलिए संभव है कि कोहली खेल जगत के सबसे लोकप्रिय सितारे बन जाएं.

 

virat-kohli

 

निजी ज़िन्दगी-

  • तीन भाई-बहनों में विराट सबसे छोटे हैं.
  • फिटनेस को लेकर बेहद संजीदा रहने वाले विराट कोहली को स्वादिष्ट खाना बेहद पसंद है.
  • विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अफेयर के बारे में तो दुनिया जानती है.

 

anushka-virat

 

  • करीब से जानने वाले और उनके टीममेट्स विराट को ‘चीकू’ के नाम से पुकारते हैं.
  • विराट कोहली जमकर चैरिटी करते हैं.
  • वो ‘विराट कोहली फाउंडेशन’ के नाम से गरीब बच्चों के लिए एक संस्था चलाते हैं.
  • इसमें विराट के बड़े भाई विकास इनकी पूरी मदद करते हैं.

kohli-virat

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें