बिहार के कटिहार में एक पुलिस अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत. पेमेंट न मिलने को लेकर था परेशान. पुलिस लाइन में उन्हें श्रद्दांजलि दी गयी है.
पटना ले जाने समय हुई मौत-
- बताया जाता है कि एक दिन पूर्व ही अचानक सब इन्स्पेक्टर को दिल का दौरा पड़ा था.
- इसके बाद सब इन्स्पेक्टर को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
- वहाँ से बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम उनकी मौत हो गई.
- देर रात उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया.
- जहां उन्हें श्रद्दांजलि दी गयी.
मौत का कारण था तनाव-
- मृतक बलिया बेलोन थाने में बतौर सब-इंसपेक्टर पदस्थापित थे.
- मृतक पलामू जिला के लेस्लीगंज थानाक्षेत्र निवासी शंखनाथ सिंह थे.
- शंखनाथ सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
- उनकी मौत के पीछे तनाव को कारण माना जा रहा है.
- पुलिस मेन्स एसोशियन ने काफी दिनों से मृतक सब इंस्पेक्टर का पेमेन्ट बंद रहने की बात कही है.
- लेकिन कटिहार के आरक्षी अधीक्षक ने पेमेंट न मिलने की बात को सिरे से खरिज किया है.
यह भी पढ़े: दिल्ली की दिवाली बनी धुंध वाली मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
यह भी पढ़े: B’day Special: 28 के हुए विराट, अलग है इनकी पहचान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें