उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिशन 256 प्लस के लिए शनिवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हुई। मिशन 2017 में विजय पाने के लिए भाजपा परिवर्तन यात्रा का शुभारम्भ करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सिद्धपीठ माँ शाकुम्बरी देवी का आशीर्वाद प्राप्त कर चुनावी शंखनाद किया। इस दौरान अमित शाह ने दावा किया कि यूपी में बीजेपी को बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की सरकार ही कर सकती है।
- शाह ने कहा कि 15 वर्षों में सपा-बसपा ने यूपी का विकास रोक दिया है।
- चाचा-भतीजे एक दूसरे को गाली दे रहे हैं और बुआ दोनों को गाली दे रही हैं।
- अमित शाह ने कहा कि OROP का मुद्दा इंदिरा गाँधी के समय से लटका था।
- केन्द्र की मोदी सरकार ने सैनिकों को OROP का तोहफा दिया।
- शाह ने कहा कि भारतीय सेना सीमा पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
- वहीं, देश में कुछ लोग सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को खून की दलाली कहते हैं।
खत्म हो तीन तलाकः
- विपक्षी दल वोटबैंक की राजनीति के लिए मुस्लिम महिलाओं के अधिकार के साथ छेड़खानी कर रहे हैं।
- शाह ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर राजनीति की जा रही है।
- यह मुस्लिम महिलाओं के हितों से जुड़ा मामला है, तीन तलाक को खत्म कर देना चाहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें