दिया मिर्जा एक भारतीय अभिनेत्री व मॉडल हैं.दिया साल 2000 में मिस एशिया पैसेफिक रह चुकीं हैं. साहिल संगा एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. इस प्रकार दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2009 में हुई थीं. साहिल संघा ने दिया मिर्जा को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था तो आइये जानतें हैं कैसे इनकी मुलाकात हुई और कैसे दोनों शादी के बंधन में बंधें.

दिया और साहिल की पहली मुलाकात :

  • साहिल और दिया की पहली मुलाकात दिया मिर्जा के घर पर हुई थीं.
  • जहाँ साहिल एक फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर उनके घर पहुंचे थें.
  • उस छोटी सी मुलाकात में ही साहिल को दिया पसंद आ गयी थीं.
  • दिया के लिए साहिल के दिल में कुछ-कुछ होने लगा था.
  • ऐसे ही दोनों की मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा.
  • लेकिन दोनों के दिल की बात जुबां पर आई 2014 में.

दिया को ब्रूकलेन ब्रिज पर किया था प्रपोज :

  • साहिल और दिया दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए न्यूयॉर्क गए हुए थे.
  • उसी दौरान दोनों मैनहट्टन स्थित ब्रुकलेन ब्रिज भी घूमने गयें थें.
  • जहाँ खासतौर पर बड़ी संख्या में कपल सनसेट देखने आतें हैं.
  • वहीँ पर साहिल पुल के बीचों-बीच घुटनों के बल बैठ गए.
  • और दिया से अपने दिल की बात कह दी.
  • दिया के दिल में भी साहिल के लिए प्यार था.
  • इसलिए दिया ने भी साहिल के इस दिलकश अंदाज़ में प्रपोज करने पर तुरंत ‘हाँ’ कर दी.
  • दिया के हाँ कहने के बाद साहिल ने उन्हें रिंग भी पहनाई.

लोगों ने तालियाँ बजाकर दी बधाई :

  • यह नज़ारा वहां पर मौजूद सभी कपल और पर्यटन भी देख रहें थें.
  • इज़हार के इस दिलचस्प अंदाज़ को देखकर सभी ने तालियां बजाकर दोनों को चीयर किया.

साहिल दिया संग बंधे शादी के पवित्र बंधन में :

  • करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली.
  • 18 अक्टूबर 2014 को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गयें.
  • दोनों की शादी आर्य समाजी तरीके से बहुत ही धूम धाम से हुई थीं.
  • इस तरह आखिरकार साहिल और दिया की प्रेम कहानी पूरी हुई.
  • साहिल और दिया की शादी का उत्सव 4 दिनों तक चला था.
  • अब तो दोनों मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी भी चलतें हैं.
  • दोनों चाहतें हैं कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी में ज्यादा से ज्यादा नए एक्टर्स और डायरेक्टर्स को मौके दिए जाएं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें