कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरूवार को होली खेलने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे एक मुस्लिम व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए मृतक पक्ष के लोगों ने शव को आरोपी के घर के बाहर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। इस घटना पूरे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैला हुआ है। तनाव के चलते इलाके में पुलिस को तैनात किया गया है।

kankar Khera, Meerut

  • घटना लाला महमन्दपुर गाँव की है। जहां पर करीब 3 बजे होली खेलने को लेकर श्रवण कुमार और अरुण के बीच मामूली कहासुनी हो गई।
  • गुस्से में श्रवण अपने घर से दोनाली बन्दूक लेकर आया और उसने गोली चला दी।
  • गोली वहीँ पास में खड़े मोहम्मद हसन (62) को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ● इसके बाद मोहम्मद हसन के परिजन और मुस्लिम पक्ष श्रवण के घर के बाहर एकत्रित हुए और शव को वहीं रखकर जाम लगा दिया। लोगों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की।

Kankar Khera, Meerut

  • लोगों ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपये आर्थिक सहायता देने और श्रवण पर रासुका लगाने की मांग की।
  • कुछ लोगों ने आरोपी के घर में घुसकर उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके अलावा पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां भी चलानी पड़ीं। सांप्रदायिक तनाव के चलते पूरे गाँव में पुलिस को तैनात किया गया है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें