मैच फिक्सिंग के मामले में फंस चुके इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व फास्ट बॉलर एस. श्रीसंत बहुत जल्द राजनीतिक करियर शुरू कर सकते हैं। सम्भावना जताई जा रही है कि श्रीसंत बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं। बीजेपी उन्हें केरल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार भी बना सकती है। केरल में 16 मई को चुनाव है। श्रीसंत को पार्टी में शामिल करने के लिए बीजेपी के कुछ नेता उनके संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि इस बारे में फैसला लेने के लिए पूर्व क्रिकेटर ने कुछ वक्त मांगा है। कोई फैसला लेने से पहले श्रीसंत अपने परिवार से चर्चा करना चाहते हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अगर श्रीसंत बीजेपी का प्रपोजल मान लेते हैं, तो पार्टी उन्हें आबकारी मंत्री के. बाबू के खिलाफ त्रिपुन्निथुरा विधानसभा सीट से कैंडिडेट बना सकती है। श्रीसंत इस बारे में जल्द ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे। हालांकि, केरल के बीजेपी यूनिट ने श्रीसंत को टिकट देने की खबर से इंकार किया है। केरल के बीजेपी यूनिट के मुताबिक, जिन दो सीटों को लेकर ये खबर आ रही है, उनपर पहले ही प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं।
गौरतलब है कि श्रीसंत पर 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था। 2008 में वह एक मैच के दौरान क्रिकेटर हरभजन सिंह के चांटे को लेकर भी चर्चा में रहे थे। इसके अलावा उन्होंने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी हिस्सा ले चुके हैं।