ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत ने ब्रिटेन में रह रहे उन 57 लोगों के प्रत्यर्पण की मांग की है जिन्हें भारत में भगौड़ा घोषित किया जा चुका है। इस सम्बन्ध में इन 57 लोगों के नाम की सूची ब्रिटेन को सौंप दी गई है। बता दें कि इस सूची में बैकों के 9000 करोड़ रुपये लेकर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के अलावा ललित मोदी और अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में बिचौलिये रहे माइकल क्रिश्चन का नाम भी शामिल है।
UK पीएम ने दो नए तरह के वीज़ा की भी घोषणा की
- थेरेसा मे से द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत ने उन 57 लोगों के प्रत्यर्पण की मांग की है।
- जो UK में रह रहे हैं और भारत में जिन्हें भगौड़ा घोषित किया है।
- भारत द्वारा दी गई इस सूची में विजय माल्या , ललित मोदी और माइकल क्रिश्चन के नाम शामिल हैं।
- इस वार्ता में UK पीएम ने यह भी कहा कि अगर ब्रिटेन में भारतीयों की आवाजाही बढ़ती है।
- तो ब्रिटेन की सरकार अपनी वीजा पेशकश में और सुधार पर विचार कर सकती है।
- हालांकि भारत सरकार ने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय व्यवहार और उचित जांच प्रक्रिया को अपनाने कि बात कही है।
- थेरेसा मे ने भारतीय उद्यमियों के लिये ब्रिटेन में व्यावसायिक यात्रा में सुधार के लिये दो नये वीजा की घोषणा की है।
- थेरेसा ने कहा कि पंजीकृत यात्रा योजना के तहत व्यावसाय के उद्येश्य से ब्रिटेन यात्रा करने पर।
- आने जाने वाले उद्यमियों को ब्रिटेन की सीमा पर तुरंत मंजूरी मिलेगी।
- उन्होंने कहा कि इसके तहत भारत ‘प्रथम वीजा देश’ होगा।
- थेरेसा ने दूसरी योजना के तहत कहा कि ‘भारत सरकार दुनिया में पहली सरकार होगी। ‘
- ‘जिसे ग्रेट क्लब के लिये व्यावसायिक कार्यकारी नामित करने के लिये आमंत्रित किया जायेगा। ‘
- बता दें कि ‘गेट्र क्लब ब्रिटेन की वीजा और इमिग्रेसन सेवा है। ‘
- थेरेसा मे से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने ब्रिटेन के कड़े छात्र वीजा नियमों पर चिंता जताई।
- गौरतलब है कि नये वीजा नियमों के तहत ‘ब्रिटेन में पढ़ने जाने वाले छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने देश लौटना पड़ता है। ‘
- इसलिए नये वीजा नियमों के अमल में आने के बाद।
- ब्रिटेन पढ़ाई के लिये जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 50 प्रतिशत तक गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें :नजीब अहमद के कमरे से मिली डिप्रेशन के ईलाज की दवाईयां!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें