स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ करार बढ़ाने की घोषणा की है. पुर्तगाली सुपरस्टार क्रीस्टीयानो रोनाल्डो ने सोमवार को कहा कि वह 41 साल की उम्र तक फुटबॉल खेलते रहना चाहते हैं.
क्लब बढ़ाएगा करार-
- फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ करार बढ़ाने की घोषणा की है.
- क्लब यह करार 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ाएगा.
- बता दें, 2021 में रोनाल्डो 36 साल के हो जाएंगे.
- रोनाल्डो ने सोमवार को क्लब के साथ पांच साल की नई डील साइन की है.
- रोनाल्डो ने कहा, मैंने अपने करार का नवीकरण किया है, लेकिन यह अंतिम नवीकरण नहीं है.
- आगे उन्होंने कहा कि पांच साल के दौरान मैं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.
- दरअसल, रोनाल्डो का क्लब के साथ वर्तमान करार जून 2018 तक का है.
इतिहास की सबसे बड़ी डील-
- करार के लिए रोनाल्डो को 225 मिलियन पाउंड (करीब 1864 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
- बता दें, यह फुटबॉल के इतिहास में अब तक किसी भी खिलाड़ी की सबसे बड़ी डील है.
- रोनाल्डो को एक सीजन के लिए 45 मिलियन राउंड (374 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
- रोनाल्डो की हफ्तेभर की सैलरी 19 करोड़ रुपए होगी.
- हालांकि, टैक्स चुकाने के बाद उन्हें प्रति सप्ताह 65 करोड़ रुपए मिलेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें