लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को लागू करने को लेकर दबाव में बीसीसीआई आज फिर सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी लेकर पहुंची. बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि बुधवार को राजकोट में इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए फंड दिया जाए. सर्वोच्च न्यायालय ने फिलहाल बीसीसीआई पर वित्तीय फैसले लेने पर रोक लगा रखी है.

बीसीसीआई को फंड पर रोक से हो रही दिक्कत-

  • बीसीसीआई ने कहा कि फंड नहीं मिलेगा तो मैच नहीं हो पाएगा.
  • कोर्ट में बीसीसीआई के ओर से अपील करते हुए कपिल सिब्बल ने अपील की.
  • उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को फंड पर रोक से दिक्कत हो रही है.
  • सुप्रीम कोर्ट में बीसीसीआई ने कहा कि अगर BCCI ने कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं भी किया है तो भी लोढा पैनल को फंड देना चाहिए था.
  • उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि ये किसके हितों का ध्यान रखा जा रहा है.
  • बीसीसीआई ने राजकोट में इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए फंड दिए जाने की मांग की है.
  • दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के फंड और बैंक खातों पर रोक का आदेश जारी किया था.
  • अगर बीसीसीआई निर्देशों का पालन नहीं करती तो उनके फंड और बैंक खातों पर रोक लगा दी जाए.

यह भी पढ़ें: DRS के उपयोग के लिए टीम ने बनाई रणनीति- अजिंक्य रहाणे

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें