सर्दियों के मौसम ने दरवाजों पर दस्तक दे दी हैं इन सर्दियों का अंदाजा हमारें होटों को फटने से  ही लग जाता हैं ठंडी और रुखी हवाओं के आगे शुष्क होकर फटने लगते हैं जो कि  देखने में बहुत खराब से लगते हैं  आइयें जाने सर्द के मौसम में कैसे करें होंटों की देखभाल !

होंटों का रखे ऐसे ख्याल:

  • फटते होंटों पर देशी घी लगाने से होंठ नहीं फटेगें.
  • पिसी हुई इलायची में मक्खन मिला कर होंटों पर लगाने से होंट मुलायम बने रहते हैं.
  • नारियल के तेल को होंटों पर लगाने से होंठ की प्राकृतिक चमक बनी रहती हैं.
  • मलाई में गुलाब की पंखुडियां को पीसकर होंट पर लगाने से होंट की रंगत गुलाबी बनी रहेगी.
  • होंटों पर शहद भी लगा सकते हैं.
  • प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आपके होंटों की नमी बरकरार रहेगीं.
  • होंटों को चमकदार बनाने के लिए लौंग का तेल, सरसों तथा जैतून का तेल होंटों के लिए काफी असरदायक हैं.
  • काले होंटों की रंगत में सुधार पाने की लिए आप गुलाब जल का प्रयोग भी कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें : सर्दी-जुकाम को करें मिनटों में गायब!

यह भी पढ़ें : सर्दियों में इन जगहों पर जाकर कर सकते हैं मौज मस्ती!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें