सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह ने अपने दिल्‍ली स्थित आवास पर रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में यूपी में महागठबंधन की रूपरेखा पर चर्चा की गयी। इस बैठ में सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी शामिल रहें। शिवपाल बीते 28 अक्‍टूबर को भी अजित सिंह से मुलाकात कर चुके हैं। अजीत सिंह से चर्चा के बाद अब जेडीयू सांसद शरद यादव सपा प्रमुख के आवस पर पहुंचे हैं। सपा प्रमुख अब शरद यादव के साथ महागठबंधन की चर्चा कर रहें है।

रजत जयंती पर साथ आए तमाम दलः

  • 5 नवंबर को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में सपा के रजत जयंती समारोह में पुराने समाजवादी एक मंच पर आये थें।
  • इस समारोह में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, लालू प्रसाद यादव, अजीत सिंह, शरद यादव और केसी त्यागी समेत कई बड़े नेता मौजूद थें।
  • समाजवादी पार्टी बिहार की तर्ज पर यूपी में भी महागठबंधन की योजना पर काम कर रही है।
  • सपा की कोशिश है कि सभी सेक्युलर दलों को एक मंच पर लाया जा सके।

कांग्रेस भी होगी महागठबंधन का हिस्साः

  • मालूम हो कि मुलायम सिंह कांग्रेस रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ भी कई दौर की वार्ता कर चुके हैं।
  • लखनऊ में शिवपाल की मौजूदगी में पीके सपा प्रमुख के साथ करीब 6 घंटे की मैराथन बैठक कर चुके हैं।
  • मुलायम-शिवपाल के साथ ही पीके सीएम अखिलेश के साथ भी लम्बी चर्चा कर चुके हैं।
  • बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में पीके ने सीएम अखिलेश को महागठबंधन के फायदों के बारे में बताया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें