मुंबई : एक अहम फैसला लेते हुए टाटा संस ने सायरस मिस्त्री की जगह इशात हुसैन को TCS का नया चेयरमैन नियुक्त किया है.यह फैसला तत्काल प्रभाव से अभी लागू होगा.
पिछले महीने मिस्त्री को पद से बर्खास्त कर दिया था
- रत्न टाटा कम्पनी के अंतरिम चेयरमैन रहेंगे.
- टाटा संस अपनी कार्य प्रणाली और संस्था में काफी बदलाव कर रही है.
- इशात हुसैन साल 2000 में भी टाटा कम्पनी का एक अहम पद सौपा गया था.
- साल 2000 में टाटा संस का फाइनेंस डायरेक्टर चुना गया था.
टाटा इंडस्ट्री टाटा स्टील और वोल्टास के डायरेक्टर
- नव नियुक्त इशात हुसैन टाटा साँस की कई कम्पनियों के डायरेक्टर हैं.
- टाटा संस की विभिन्न कंपनी जैसे टाटा इंडस्ट्री टाटा स्टील और वोल्टास के डायरेक्टर हैं इशात.
- इशात ने टाटा संस के साथ इससे पूर्व दस साल तक जुड़े रहकर अहम योगदान दिया है.
- दस वर्षों तक टाटा स्टील में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस रह चुके हैं.
- पिछले कुछ महीनो में टाटा संस काफी सुर्ख़ियों में रहने लगी है.
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विस भारत में ही नयी दुनिया भर में मशहूर है.
- रतन टाटा ने कंपनी को उचाईयों पर लाने में कड़ी मेहनत की है .
इससे पहले निर्मलय कुमार, एन.एस. राजन और मधु कनन ने इस्तीफा दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें