इंग्लैंड ने राजकोट में गुरुवार को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अनोखी उपलब्धि हासिल कर ली. इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए. राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट में जो रूट, मोइन अली और स्टोक्स ने शतक जमाया. इंग्लैंड की पारी में तीन शतक लगे तो क्या, दो बार एक पारी में पांच-पांच शतक बन चुके हैं. यानी पांच बल्लेबाजों ने शतक जमाया है.
मैच जिनमें पांच बल्लेबाजों ने जमाए शतक-
- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टीम की ओर से पांच-पांच शतक बने हैं.
- जून 1955 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक दोहरा शतक, चार शतक लगा था.
- वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 357 रन बनाए थे.
- जवाब में अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 758 रन बनाने के बाद घोषित की थी.
- टीम के इस स्कोर में कॉलिन मैकडोनाल्ड, नील हार्वे, कीथ मिलर, रॉन आर्चर और रिची बेनो ने शतक जमाए थे.
- इसमें हार्वे ने दोहरा शतक दोहरा बनाया था.
- अगस्त 2001 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुल्तान में टेस्ट मैच हुआ था.
- इस मैच में पाकिस्तान के टॉप 6 में से पांच बल्लेबाजों ने शतक बना डाले थे.
- सईद अनवर ने 101, तौफीक उमर ने 104, इंजमाम उल हक ने 105 (रिटायर्ड हर्ट), यूसुफ योहाना (मो. यूसफ)ने नाबाद 102 और अब्दुर रज्जाक ने नाबाद 110 रन बनाए थे.
- इस पारी में पाकिस्तान टीम के फैजल इकबाल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो शतक नहीं बना पाए थे.
भारतीय टीम ने लगाये है चार-चार शतक-
- टीम इंडिया यह कारनामा दो बार अंजाम दे चुकी है.
- भारतीय टीम ने 20007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में यह कारनामा किया था.
- इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में कोलकाता में यह उपलब्धि हासिल की थी.
- इसके अलावा 18 मौकों पर एक पारी में चार बल्लेबाज शतक जमा चुके हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें