बीते दिन यूपी की माटी में जन्मा एक और लाल देश की सरहद पर लड़ाई करते वक्त शहीद हो गया। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान की इस नामाकूल हरकत का हमारे देश के जवान पूरी ताकत से जवाब भी दे रहे है। इसी कारण कल एक और देश का बहादुर जवान हमारे बीच अब नहीं रहा।
शवयात्रा में उमड़े हजारों लोग :
- जम्मू के राजौरी सेक्टर में यूपी के बलिया के एक और जवान वतन के लिए लड़ते हुए शहीद हो गया।
- बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्बासपुर निवासी थे हरेन्द्र।
- शहीद का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गाँव पहुँचते ही वहां पूरा कोहराम मच गया।
- शहादत पाने वाले सैनिक की मां, बच्चो और घरवालो का तो बहुत बुरा हाल है।
- शहीद हुए हरेन्द्र अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे।
- हरेन्द्र के पीछे उनकी पत्नी और 3 बच्चे अब रह गए है।
- उनके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है और वे ही एकमात्र घर में कमाने वाले थे।
- यूपी सरकार ने भी सहीद हरेन्द्र की शहादत पर घोर शोक व्यक्त किया है।
- प्रदेश सरकार के तरफ से मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर इनको श्रद्धांजलि दी।
- शहीद हरेन्द्र का अंतिम संस्कार रात 8 बजे करीब किया गया।
- इस दौरान आये सभी लोगो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।
- साथ ही हरेन्द्र यादव के सदैव अमर रहने के नारे भी लगते रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें