उत्तर प्रदेश समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिख कर बंद हुई नोटों की स्वीकार्यता को बढ़ाने का अनुरोध किया है।
30 नवम्बर तक बढ़ाने का का किया अनुरोध:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा है।
- जिसमें उन्होंने 500 और 1000 के बंद हुए नोटों के स्वीकार्यता को बढ़ाने का अनुरोध किया है।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस अवधि को 30 नवम्बर तक करने को कहा है।
- यूपी सीएम ने आम जनता को हो रही परेशानियों के सन्दर्भ में यह पत्र लिखा है।
- पत्र में सीएम ने मांग की है कि,
- ‘निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और दवा की दुकानों पर पुराने नोट स्वीकार 30 नवम्बर तक स्वीकार किये जाएँ’।
तीमारदारों को हो रही है समस्या:
- पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि, अब भी बहुत बड़ी आबादी अपनी चिकित्सीय सुविधा के लिए निजी क्षेत्र पर निर्भर करती है।
- पत्र में आगे लिखा गया है कि,
- ‘अचानक नोट बंद कर देने से निजी अस्पतालों के मरीजों और तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है’।
- गौरतलब है कि, पुराने नोट सरकारी अस्पतालों में लिए जा रहे हैं।
- वहीँ सीएम अखिलेश पहले भी यह कह चुके हैं कि, केंद्र सरकार ने नोटों को बंद करने में जल्दबाजी दिखाई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें