केन्द्रीय सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद आज एक कार्यक्रम के तहत राजधानी लखनऊ में हैं। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने केन्द्र सरकार के 500-1000 के नोट बंद करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि कुछ नेता सरकार के इस साहसिक कदम का विरोध कर रहे हैं।
- केन्द्रीय मंत्री ने सवाल उठाया कि आखिर क्या वजह है कि कुछ नेता इस फैसले का विरोध कर रहे हैं?
- रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कालाबाजारी करने वाले लोग ही नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं।
- उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल लाइन में खड़े होकर क्या दिखाना चाहते हैं।
- इससे पहले तो राहुल कभी भी लाइन में नहीं लगे।
- सूचना मंत्री ने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का जमाना है।
- आज के समय में सूचना ही शक्ति है, सूचना से लोग लाभ उठा रहे हैं।
- आज के वक्त में सबका उद्देश्य यही हो कि विश्व में कैसे शांति स्थापित की जाए।
- इसके साथ ही नमक की अफवाह पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
- नमक को लेकर कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है।
डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम के तहत उद्घाटनः
- केन्द्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज लखनऊ में डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम के तहत एक आयोजन का उद्घाटन करेंगे।
- उत्तर प्रदेश राज्य एकक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान रविशंकर प्रसाद डिजी-कनेक्ट व सी.एस.सी-कनेक्ट जैसी जन-लाभकारी योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
- इसके अलावा वह योजना भवन स्थित 120 सर्वर और 300 से अधिक वेबसाइटों की होस्टिंग की क्षमता वाले एनआईसी डाटा सेन्टर का भी लोकार्पण करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें