राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट भारत के लिए कुछ कुछ ख़ास नहीं है. इंग्लैंड ने 537 रनों का बड़ा स्कोर भारत के सामने रखा है. चौथे दिन जब विराट कोहली बैटिंग करने मैदान में उतरे तो सबकी नज़रे उन पर ही थी. सबको यही उम्मीद थी की कोहली इंग्लैंड के विपक्ष में भारत को बड़ा सहयोग करेंगे पर अचानक से स्टंप गिरा और कोहली पवेलियन लौट गए.
हुआ वो जो आज तक नहीं हुआ-
- चौथे दिन विराट कोहली के साथ मैदान में कुछ ऐसा हुआ जो आज तक उनके इंटरनेशनल करियर में नहीं हुआ है.
- 120 ओवर में आदिल राशिद ने ओवर की तीसरी गेंद को शॉर्ट रखा.
- विराट कोहली ने मौका देख बैकफुट पर जाकर मिडविकेट का पास से पुल किया.
- इस दौरान वह अपने पैरों पर नियंत्रण नहीं रख पाए.
- उनका बायां पैर विकेटों पर जा लगा और एक गिल्ली गिर गई.
- इस बात का एहसास कोहली को हो गया था, लेकिन कुछ कंफ्यूजन था.
- अंपायर ने मामला थर्ड अंपायर को भेजा.
- रीप्ले देखने के बाद कोहली को हिटविकेट (Virat Kohli Hit wicket) आउट दे दिया.
14 साल बाद कोई खिलाड़ी हुआ ऐसे आउट-
- कोहली टेस्ट क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं.
- कोहली से पहले 1949 में लाला अमरनाथ हिट विकेट हुए थे.
- भारतीय टेस्ट क्रिकेट में 14 साल बाद कोई बल्लेबाज हिट विकेट आउट हुआ.
- इससे पहले 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण हिट विकेट हुए थे.
- वनडे मुकाबले में भी कोहली हिट विकेट आउट हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ बने दृष्टिहीन ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के ब्रांड एम्बेसेडर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें