प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 13 नवम्बर को गोवा में ट्यूम इलेक्ट्रॉनिक सिटी की आधारशिला रखी, इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया। कार्यक्रम गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित किया गया था।
जो राजनीति करना चाहते हैं करें:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के संबोधन में आगे कहा कि, जो राजनीति करना चाहते हैं करें।
- उन्होंने आगे कहा कि, हम अपने देश के नौजवानों का भविष्य को ताक पर क्यों रखें?
- पीएम मोदी ने कहा कि, जिनको राजनीति करनी है करें, जिनका लुट चुका है वो रोते और आरोप लगाते रहें।
- उन्होंने आगे कहा कि, मुझे मेरे ईमानदार देशवासियों का सिर्फ 50 दिन के लिए साथ चाहिए।
मुझे दर्द महसूस होता है:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि, हाँ, मुझे दर्द महसूस होता है।
- नोटबंदी पर पीएम ने कहा कि, ये काम घमंड के लिए नहीं किया गया है।
- उन्होंने आगे कहा कि, मैनें गरीबी देखी है और मुझे लोगों की समस्याओं की समझ है।
30 दिसम्बर के बाद सजा के लिए तैयार रहें:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में कालाधन रखने वालों को गंभीर चेतावनी दी।
- उन्होंने कहा कि, 30 दिसम्बर के बाद सजा के लिए तैयार रहें।
- यह बात उन्होंने कालाधन रखने वालों के लिए कहीं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें