भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों के पार से कुछ दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग इस्लामाबाद से काठमांडू पहुंचे थे। जहां से ये भारत में दाखिल हो रहें थे। हिरासत में लिए गये सभी पाकिस्तानियों से कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
- भारत-नेपाल बॉर्डर पर पहेल भी घुसपैठ की कोशिशें हो चुकी है।
- पिछले दिनों भारतीय सेना द्वारा पीओके में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बार्डर पर अलर्ट जारी किया गया था।
- इसके साथ ही प्रतिबंधित 1000-500 के नोटों और सोने की बड़ी खेप की तस्करी की खबर पर खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं।
- इण्डो-नेपाल बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
- 2 कस्टम इंस्पेक्टर के और कई सिपाहियों के साथ एसएसबी को मुस्तैद रहने के निर्देश मिले हैं।
अलर्ट पर खुफिया एजेंसियांः
- 500 और 1000 के नोट पर प्रतिबंध के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर हाईअलर्ट जारी किया गया था।
- भारत नेपाल सीमा पर इधर-उधर आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है।
- शनिवार देर शाम 4 संदिग्ध नेपाल की सीमा पार कर भारत में घुसपैठ करते देखे गए।
- जिसके बाद एसएसबी ने उन्हें अरेसट कर लिया।
- सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूछताछ में चारों ने पाक नागरिक होने की बात स्वीकार की है।
- जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा में किसी सीक्रेट स्थान पर लाया गया।
- फिलहाल इस मामले में एसएसबी अधिकारियों ने अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
- 4 लोगों को अरेस्ट किये जाने के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें