नवजोत सिंह सिद्धू-जब तक अजय मिश्रा बेटे के ऊपर कार्रवाई नहीं होगी, मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा,इसके बाद मैं मौन हूं, कोई बात नहीं करूंगा।
अगले साल यूपी में होने वाल विधानसभा चुनावों के कारण उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में विगत 3 अक्टूबर को हुए हिंसा का मुद्दा राज्य के लिए ही नहीं राष्ट्र के लिए राजनीतिक मुद्दा बनते जा रहा है। आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लखीमपुर हिंसा में मारे गए दो किसानों से मुलाकात की। वहीं, आज शाम ही पंजाब काँग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने लखीमपुर हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप और मृतक किसान लवप्रीत के परिजनों से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने भूख हड़ताल और मौन की घोषणा कर दी।
लखीमपुर हिंसा मामले में दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जब तक मिश्रा जी(अजय मिश्रा टेनी) के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, वो जांच में शामिल नहीं होता, मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा। इसके बाद मैं मौन हूं, कोई बात नहीं करूंगा।
उधर अपने बेटे आशीष मिश्रा के छुपाने के आरोपों पर बचाव करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने ने कहा कि मेरा बेटा कहीं नहीं गया, वो शहपुरा में अपनी कोठी में है। आपको विश्वास नहीं है तो लखीमपुर चलो। दूसरे राजनीतिक दल होते तो जितने बड़े पद पर मैं हूं उनके बेटे के ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज़ नहीं होती। हम मामले में FIR दर्ज़ करेंगे और कार्रवाई भी करेंगे।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने आगे कहा कि जिस तरह से किसानों के भेष में छुपे हुए उपद्रवियों ने घटनास्थल पर लोगों को पीटा है, अगर आप लोगों ने वीडियो देखा होगा तो आपको यह भी विश्वास होगा कि मेरा बेटा भी अगर वहां होता तो उसकी भी हत्या अब तक हो चुकी होती।