आशीष यादव राहुल के नेतृत्व में किसान पदयात्री जनपद सीमा से अंतिम पड़ाव पर निकले

गाजीपुर।

संयुक्त किसान मोर्चा और नव निर्माण किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों के मुद्दों पर बिहार राज्य में चंपारण से चलकर वाराणसी तक जाने वाली पदयात्रा मंगलवार को जनपद की सीमा से बाहर निकल गई। मंगलवार की सुबह किसानों ने इशोपुर में स्व रामकरन यादव के प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर अपनी आगे की यात्रा शुरू की।

पदयात्री किसान अक्षय कुमार ने बताया कि किसानों के दस सवाल को लेकर प्रधानमंत्री से पूछने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र बनारस तक जा रहे हैं।

बिहार के चंपारण से चली यह यात्रा बीस अक्टूबर को वाराणसी पहुंचकर समाप्त होगी। सरकार से कृषि के तीनों काले कानून रद्द करने तथा पूरे देश के सभी किसानों के व्यापक हित में एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की केंद्र सरकार से मांग की है।

दस सवालों का जबाब लेने किसान प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय जा रहे है। पूर्व एमएलसी विजय यादव, जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव, पूर्व प्रधान अजय यादव, डॉ जय यादव, कमलेश कमल, दीना कुमार, काशी यादव आदि रहे शामिल।

Samyukta Kisan Morcha

Navnirman Kisan Sangathan Samyukta Kisan Morcha
Report - Avinash

    

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें