मथुरा- जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार रात्रि जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया ।

मथुरा-

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार रात्रि जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने प्रत्येक मरीज के परिजनों से वार्ता की और मरीजों के जल्द स्वस्थ्य होने तथा उन्हें अच्छा खाना, सुविधाएं और शुद्ध जल प्रदान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में अनेक मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य एवं अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

डेंगू से पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों से खाने, दवाई, सफाई, डाक्टर की उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने प्रभाकर गौतम, कृष्ण मुरारी उपाध्याय, रजनी, यश, अल्ताफ, बबिता, मीना, अंकित शर्मा, चंदन, आरती, सोनिया, कोमल एवं अंगूरी देवी आदि महिला एवं पुरूष वार्डों में जाकर उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने अस्पताल में डॉक्टरों तथा अन्य स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और उन्होंने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया साथ ही ब्लड बैंक स्टॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लड बैंक के स्टोर रूम का निरीक्षण किया और एक ब्लड देने आए मरीज के परिजन से भी बात की ।

Report – Jay

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें