Special Story- मथुरा- यम्-द्वितीया स्नान-भाई-बहन मोक्ष प्राप्ति की कामना करते है।

मथुरा-

भाई-बहन के प्यार का त्यौहार कहा जाने वाला भैया-दूज पूरी दुनिया में बड़ी हर्षोल्लास से मनाया जाता है और इससे भाई-बहन के प्रेम को एक नया आयाम मिलता है/ इस दिन मथुरा में यमुना-तट पर एक विशेष स्नान का आयोजन किया जाता है, जिसे यम्-द्वितीया स्नान कहते है/ इस विशेष स्नान में एक- साथ शामिल हो भाई-बहन मोक्ष प्राप्ति की कामना करते है/
आज मौका है यम्-द्वितीया का, जिसे भैया-दूज भी कहा जाता है/ इस
दिन मथुरा के विश्राम घाट पर एक विशेष स्नान होता है, जिसमें लाखों भाई-बहन एक साथ मिलकर यमुना
के जल में स्नान करते है और घाट पर ही स्थित यमुना-यमराज मंदिर में पूजा कर मोक्ष-प्राप्ति की कामना करते है/

इस स्नान की मान्यता है कि जब सूर्य-पुत्र यमराज अपनी बहन यमुना से
मिलने यहाँ आये तो यमुना जी ने उनका खूब आदर-सत्कार किया और दोनों ने इसी विश्राम घाट
पर स्नान किया था/ इससे प्रसन्न हो यमराज ने अपनी बहन से वरदान माँगने को कहा तो यमुना जी ने
वरदान माँगा कि इस दिन इस घाट पर जो भाई-बहन मेरे जल से स्नान करेंगे, उनके सारे पाप दूर होकर उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी/

पूरी दुनिया में यमराज का एक मात्र मंदिर है जो इसी विश्राम घाट पर
है और स्नान के बाद सभी भाई-बहन इस मंदिर में यमराज की पूजा कर अपने पापों का प्रायश्चित करते है/ यही वजह है कि मोक्ष प्राप्ति की कामना के साथ यहाँ देश-विदेश से लाखों
भाई-बहन इस दिन स्नान करने पहुंचते है।

Report – Jay

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें