राजनीति में अपराधियों को लाने वाली पार्टी है बसपा -भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने सपा बसपा पर कसा तंज।

हरदोई।

राजनीति में अपराधियों को लाने वाली पार्टी है बसपा
-भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने सपा बसपा पर कसा तंज


-नरेश अग्रवाल ने कहाकि देश के मुसलमानों ने जिन्ना को नकार दिया लेकिन अखिलेश के दिल मे आज भी जिन्ना बसते
-बोले नरेश अग्रवाल उन्हके जानकारी में आया है कि बसपा दलित सीट पर एक करोड़ व सवर्ण सीट पर दो करोड़ लेकर टिकट दे रही है
-उन्होंने कहा कि जनता को अब सपा बसपा को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए
-कहाकि भाजपा सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि देने का काम किया


-अन्य दलों ने सिर्फ किसानों को वोट बैंक समझा
-किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर बोले नरेश अग्रवाल बिल का विरोध करने की वजह से ही टिकैत की रोजी रोटी चल रही
-भरखनी ब्लॉक के ग्राम लुधियापुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते बोले भाजपा नेता

Report – Manoj

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें