महाराजा सल्लीह सिंह की जाति पर उठा विवाद, पासी व अर्कवंशी समाज आये आमने सामने

 

सण्डीला:–

सण्डीला के डाक बंगले के पास महाराजा सल्लीह सिंह अर्कवंशी की मूर्ति स्थापना दिवस पर चल रहे कार्यक्रम में पहुचे बहुजन अवाम पार्टी व जनता रक्षक पार्टी के लोगो महाराजा सल्लीह की जाति की पासी बताते हुये धरने पर बैठ गये। जनता रक्षक पार्टी के अध्यक्ष जेके राज ने कहा कि सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करके महाराजा सल्लीह सिंह की जाति अर्कवंशी बताई जबकि वह पासी जाति के थे। अंग्रेजी गजेटियर में भी पासी जाति का उल्लेख है। अचानक दोनो पक्ष आमने-सामने होने के बाद नारेबाजी शुरू हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो पक्षो को कराया शांत। जनता रक्षक पार्टी व बहुजन अवाम पार्टी ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुये सल्लीह सिंह के नाम में पासी शब्द जोड़ने की मांग उठाई मांग है। वही दूसरे पक्ष अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष इंजीनियर आरए सिंह ने कहा कि लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के एक विधायक के कहने पर राजा सुहेलदेव व ओम प्रकाश राजभर का विरोध जताने आये थे और सण्डीला में सुहेलदेव की मूर्ति बनी होने की जानकारी के साथ ओम प्रकाश राजभर के आने की जानकारी पाकर भ्रमित होकर सण्डीला पहुच गये। महाराज सल्लीह सिंह अर्कवंशी से कोई लेना देना नही है।

Report – Hariamol

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें