लखनऊ- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की प्रेस वार्ता।
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता।
पहला मुद्दा प्रयागराज का है जहाँ गृह मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक कानून व्यवस्था पर बात करते हैं- चंद्र शेखर आजाद
प्रयागराज में एक दलित परिवार के चार लोंगो को हत्या हो जाती है- चंद्र शेखर आजाद
यूपी में दलितों की हालत बहुत बेकार है- चंद्रशेखर आजाद
प्रयागराज कांड पर सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया- चंद्र शेखर आजाद
यूपी TET का पेपर लीक हो जाता है- चंद्र शेखर आजाद
ये है यूपी की कानून व्यवस्था- चंद्र शेखर आजाद
यूपी में युवा चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं- चंद्र शेखर आजाद
पारदर्शी परीक्षा के दावे तो सरकार करती है पर सरकार को इनसे कोई मतलब नहीं है- चंद्र शेखर आजाद
ये सरकार की नाकामी है- चंद्र शेखर आजाद
सरकार के लोग अपने चहेते लोगों नौकरी देने के लिए पर्चा लीक कराते हैं- चंद्र शेखर आजाद
उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री जो कर रहे हैं उसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा- चंद्र शेखर आजाद
69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है- चंद्र शेखर आजाद
69 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की सुनवाई नहीं हो रही इसलिए अब मुख्यमंत्री आवास का घेराव होगा- चंद्र शेखर आजाद
अखिलेश यादव से मुलाकात पर
पार्टी ने तय किया है कि हम गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे- चंद्र शेखर आजाद
इसी क्रम में सबसे मुलाकात हो रही है पहले भी मुलाकातें होती रही है- चंद्र शेखर आजाद
जब कुछ फाइनल हो जायेगा तब मीडिया को बता देंगे- चंद्र शेखर आजाद
जिनको डिमांड बतानी थी उनको बता दी है जब डिमांड मान ली जायेगी तो मीडिया को बता देंगे- चंद्र शेखर आजाद
हम हिस्सेदारी चाहते है और ताकत चाहते हैं- चंद्र शेखर आजाद
मैं किसी भी कीमत पर बीजेपी में नहीं जाऊँगा- चंद्र शेखर आजाद
बीजेपी मुझे मुख्यमंत्री भी बनाये तब भी भाजपा के साथ नहीं जाऊँगा- चंद्र शेखर आजाद