भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन लगातार जारी है. इस बार पकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर गाँव को अपना निशान बनाया है.

रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना :

  • पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर अखनूर के पल्लनवाला सेक्टर में फिर सीमा पार से फायरिंग की है.
  • बताया जा रहा है कि पाक की सीमा से सटे गांवों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है.
  • हालांकि भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
  • सीमा पार से पाकिस्तान की हर हरकत का भारतीय सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
  • आपको बता दें कि पाकिस्तान की फायरिंग के खिलाफ भारत ने रविवार को जवाबी कार्रवाई की थी.
  • इस कार्यवाही में पाकिस्तानी सेना के 7 जवान मारे गए थे.
  • बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सेना की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई.
  • पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग से इस बारे में शिकायत भी की थी.
  • रविवार रात को यह फायरिंग एलओसी के बिंबर सेक्टर में हुई थी.
  • पीओके में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से लगातार पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है.
  • हालांकि हमारी सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें