स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
मथुरा –
जनपद में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नौहझील स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मोटी रिस्वत लेते साफ साफ दिखाई दे रहे है. यह वीडियो मथुरा जनपद में तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो को वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
आपको बतादें कि लगभग 2 सप्ताह पूर्व स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ पीके गुप्ता अपने अधीनस्थों के साथ कस्बा नौहझील पहुँचे और झोला छाप डॉक्टर व हॉस्पिटलों को चेक किया जिनमे से न्यू सेफ हॉस्पिटल को सीज किया गया और मुलाकात के लिए बुलाया गया और वहीं अनिल जर्राही केंद्र को सीज कर सामान के साथ दुकान की चाबी भी साथ ले गए थे लेकिन अगले दिन जब देखा गया कि अनिल जर्राही केंद्र की दुकान खुल गयी जिस पर नौहझील स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉ शशि रंजन से बात की गई तो प्रभारी ने एसीएमओ के ऊपर बात रख दी और अपना पल्ला झाड़ दिया. वहीं जब एसीएमओ से बात की गई तो एसीएमओ ने क्षेत्रीय विधायक के दबाव में दुकान को खोलना स्वीकार किया. वहीं जब एसीएमओ पीके गुप्ता से वायरल वीडियो के बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि जब मैं चेकिंग के लिए गया था तो मुझे रिश्वत देने की कोशिश की गई थी लेकिन मेंने साफ इंकार कर दिया. वहीं उन्होंने कहा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर वह कार्यवाही नहीं कर सकते उस पर तो सीएमओ ही कार्यवाही कर सकते हैं.
Report – Jay