विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तबियत ठीक ना होने के कारण उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. डायबिटीज की पुरानी बीमारी के कारण उनके किडनी में शिकायत सामने आई थी. इसके इलाज के लिए उन्हें एम्स में भर्ती किया गया.
7 नवम्बर से हैं एम्स में:
- सुषमा स्वराज 7 नवम्बर से ही एम्स में भर्ती हैं.
- डॉक्टरों की इक टीम उनकी देखभाल कर रही है.
- वहां उनका डायलिसिस किया जा रहा है.
- सुषमा स्वराज को कार्डिक न्यूरो सेंटर में रखा गया है.
- यहाँ उन्हें बलराम एरान के निगरानी में रखा गया है.
- सुषमा स्वराज लम्बे समय से डायबिटीज से पीड़ित हैं.
- करीब 20 सालों से विदेश मंत्री को ये रोग है.
- डॉक्टरों के अनुसार, सुषमा स्वराज को न्युमोनिया भी है.
सुषमा स्वराज ने एम्स में भर्ती होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी.
I am in AIIMS because of kidney failure. Presently, I am on dialysis. I am undergoing tests for a Kidney transplant. Lord Krishna will bless
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 16, 2016
सुषमा स्वराज ने कहा कि किडनी फेल होने के कारण मैं एम्स में हूँ. फ़िलहाल डायलिसिस किया जा रहा है. किडनी ट्रांसप्लांट करने की प्रक्रिया के लिए टेस्ट किया जा रहा है.
और पढ़ें: सुषमा स्वराज ने की पाकिस्तानी महिला को वीजा दिलाने में मदद !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें