देश के अस्तित्व बचाने की हड़ताल पर है बैंक कर्मी:छितिज पाठक
-हरदोई में निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर
-सार्वजनिक क्षेत्र की 163 बैंक शाखाओं में बैंकिंग कारोबार पूरी तरह ठप्प
-बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों की बड़ी हड़ताल चल रही कल से
-दो दिन की हड़ताल का किया गया था एलान,आज दूसरा दिन
निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं।गुरुवार को शुरू हुई हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है।इस दौरान जिले के बैंकों में किसी प्रकार का लेनदेन नहीं किया गया। इससे करीब 20 करोड़ रुपये के कारोबार के प्रभावित होने का अनुमान जताया जा रहा है।बैंक कर्मियों ने एकत्र होकर नारेबाजी की और अपनी बात रखी।यूनियन नेता छितिज पाठक ने कहाकि यह हड़ताल देश को बचाने की भी हड़ताल है।
Report – Manoj