संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार 16 नवम्बर से शुरू हो रहा है, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद भवन पहुँच चुके हैं।
पीएम मोदी ने सहयोग की जताई उम्मीद:
- संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है।
- जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुँच चुके हैं।
- संसद भवन पहुंचकर पीएम मोदी मीडिया से मुखातिब हुए।
- जिसमें उन्होंने सभी दलों से सहयोग की उम्मीद जताई।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, पिछले सत्र में GST जैसे महत्वपूर्ण विधेयक को पारित किया गया, जिसके लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया।
- साथ ही पीएम मोदी ने इसे बड़ा कदम भी बताया।
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, शीतकालीन सत्र में सभी पार्टियों द्वारा कई मुद्दों पर सकारात्मक बहस की अपेक्षा कर रहे हैं।
हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं:
- इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, केंद्र सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है।
- इसके साथ ही उन्होंने सभी से सहयोग की उम्मीद जताई।
TMC का संसद भवन के बाहर प्रदर्शन:
- वहीँ संसद भवन के बाहर टीएमसी नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रदर्शन कर रही है।
- प्रदर्शन संसद भवन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने किया जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें