समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रो. रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर चुप्पी साध ली। मालूम हो कि सपा के निष्कासित किये जाने के बाद भी रामगोपाल ने आज संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा की कार्यवाही में समाजवादी पार्टी का पक्ष रखा। सपा ने रामगोपाल को पार्टी से तो निष्कासित कर दिया। लेकिन, राज्यसभा में उनके स्थान पर अभी किसी नए नेता को पार्टी का चेहरा नहीं बनाया गया है।
- एक कार्यक्रम के तहत उन्नाव पहुंचे शिवपाल ने रामगोपाल के सवाल पर चुप्पी साध ली।
- शिवपाल ने यह जरूर कहा कि इस मामले में सपा प्रमुख ही फैसला लेंगे।
- उन्होंने आगे कहा कि हम बस नेताजी के आदेशों का पालन करते है।
- राज्यसभा में नेता के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ही फैसला करेंगे।
केवल मायावती नही हैं परेशानः
- शिवपाल यादव ने नोटबंदी के फैसले पर केन्द्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया।
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
- नोटंबदी के कारण सिर्फ मायावती ही नहीं, बल्कि सभी लोग परेशान है।
- सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के इस फैसले का सपा पूरे प्रदेश में विरोध करेगी।
- उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर नोटबंदी का विरोध करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें