राज्य सभा में नोट बैन को लेकर विपक्ष ने जम कर हंगामा काटा । सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने सरकार पर ज़ोरदार हमला करते हुए कहा कि ‘हमारी 86 प्रतिशत नगदी का विमुद्रीकरण किया गया है और आज देश 14 प्रतिशत नकद पर जिंदा है ‘। उन्होंने कहा कि नोट बंदी से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं’ । येचुरी ने दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में आप ने सिनेमा टिकट खरीदने की इजाज़त दी लेकिन लेकिन खाने के लिए नही । आप खाना नही खरीद सकते , टिकट खरीद सकते हैं’। येचुरी ने कहा कि ये नकली नोट पर रोक लगाने का सही तरीका नही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘ये तो वही बात हो गई छोटी मछली मर रही है और मगरमच्छ मजे कर रहे हैं’।
राज्य सभा में नोट बंदी पर विपक्ष ने किया सरकार पर हमला
- नोट बंदी को लेकर राज्य सभा में सरकार पर विपक्ष ने जम कर हमला बोला है ।
- CPI नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि ‘पीएम कहते हैं क्रेडिट कार्ड से खाना खाओ’
- येचुरी ने बताया कि देश कि 86 फीसदी नकदी का विमुद्रीकरण किया गया है
- जिसके बाद मात्र 14 प्रतिशत नकदी से ही देश चल रहा है
- उन्हों ने कहा कि ‘नोट बंदी से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं’ ।
- तंज कसते हुए येचुरी ने कहा कि ‘ये तो वही बात हो गई छोटी मछली मर रही है और मगरमच्छ मजे कर रहे हैं’।
- बसपा सुप्रीमो ने भी सरकार पर हाला बोला।
- मायावती ने कहा बिना तैयारी के नोट बंदी का फैसला लिया गया है ।
- उन्होंने कहा देश में ऐसा मालूम होता है जैसे इमरजेंसी लग गई हो।
- मायावती ने कहा कई लोगों कि इस मामले में मौत हो गई है ।
- उन्हों ने कहा किसानों के पास बीज और खाद खरीदने के लिए पैसे नही हैं ।
- यही नही चारों तरफ देश बंद जैसा माहौल है अस्पतालों में लोगों का बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें :नोट बदलवाने वालों की उँगलियों पर इंक मार्किंग शुरू हुई !