केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का असर अब दिखाई देना शुरू हो गया है। पिछले दिनों केन्द्र सरकार ने 500 और 1000 रूपये के पुराने नोट बंद करने का एलान कर दिया। इनकी जगह पर सरकार अब 500 और 2000 के नए नोट ले कर आयी है। कालेधन पर नकेल कसने के लिए सरकार के यह फैसला लागू किया। इसके बाद से देश में सरकार क इस फैसले का असर दिखने लगा है।

  • जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग को अकेले लखनऊ में 10 नवंबर से 13 नवंबर के बीच कुल 93 करोड़ रूपये की आमदनी हुई है।
  • लेसा ने मात्र तीन दिनों में 93 करोड़ रूपये की वसूली का रिकार्ड बनाया है।
  • लेसा अधिकारियो ने बताया कि नोटबंदी के बाद बिजली बिल जमा करने वालों की लंबी कतार लग रही है।
  • मालूम हो कि बिलों का भुगतान पुराने 1000 और 500 के नोटों के जरिए किया जा रहा है।
  • अब लोग 1000 और 500 रूपये के पुराने नोट हटाने के लिए कई महीनों पुराने बिल के साथ आ रहे हैं।
  • लोग महीनों पुराने अपने बिल का बकाया भुगतान कर रहे हैं।

45 लाख का भुगतानः

  • बता दें कि सरकार ने कुछ अवधि के लिए कई जगहों पर पुराने नोट इस्तेमाल करने की छूट दी है।
  • जिनमें एयरपोर्ट, सरकारी अस्पताल, रेलवे स्टेशन पर पुराने नोटों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके साथ ही पुराने नोटों का इस्तेमाल बिजली बिज जमा करने में भी किया जा सकता है।
  • इसके बाद राजधानी लखनऊ में एक उपभोक्ता ने 45 लाख रूपये चुकाने के साथ अपना पुराना हिसाब बराबर किया।
  • वही, दो अन्य व्यक्तियों द्वारा 27 लाख और 28 लाख रूपये के बिल का भुगतान होने की सूचना है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें