पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पुराने 500 और 1000 रूपए के नोट बंद करने के फैसले के बाद देश ने 2000 रूपये के नए नोट चलाये जा रहे हैं। पुराने नोट को बदलवाने के लिए घंटों लाइन में लगने के बाद लोगों को बड़ी मुश्किल से 2500-4500 रुपये मिल पा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी लोगों के समस्या कम नही होती क्यों कि बाज़ार में उन्हें 2000 रु के खुले पैसे मिलने में लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने बताया था कि सरकार जल्द ही 1000 रु का नोट लाने वाली है । लेकिन अब वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार 1000 रु का नया नोट लाने का अभी कोई विचार नही है। उन्होंने ने ये भी बताया कि आज शाम 5 बजे के बाद से देश के 22,500 एटीएम से निकलेंगे नए नोट।
सरकार द्वारा रोज़ नए-नए नियम बनाने से बढ़ सकती है जनता कि परेशानी
- नोट बंदी के बाद पैसे बदलवाने में लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
- बता दें कि 500 का नया नोट अभी हर जगह नही पहुँच पाया है।
- जिसके चलते 2000 के नए नोट के खुले पैसे मिलने में लोगों को बड़ी दिक्कत हो रही है।
- कुछ दिन पहले वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा था कि 1000 रु के नये नोट जल्द ही आयेंगे।
- लेकिन आज वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि 1000 का नया नोट लाने का सरकार का अभी कोई विचार नही है।
- अरुण जेटली ने बताया की आज शाम 5 बजे के बाद से देश के 22,500 एटीएम से निकलेंगे नए नोट।
- बता दें कि नोट बदलवाने वाले लोग कल से सिर्फ 2000 रु ही बदलवा सकेंगे।
- लोग सरकार के फैसले से खुश हैं और पूरा सहयोग भी कर रहे हैं।
- लेकिन रोज़ नया नियम लागू कारने से लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं ।
ये भी पढ़ें :अमेरिका से 144 M-777 हॉवित्जर तोप खरीदने की भारत की तैयारी !