सीतापुर:- भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आज दिनांक 5 जनवरी 2022 को भगवान परशुराम मूर्ति स्थापना हेतु सीतापुर के ब्राह्मण समाज के संगठनों तथा सर्व समाज के सौजन्य से सरोजिनी वाटिका के निकट स्थित भगवान परशुराम पार्क में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा आचार्य बालकृष्ण शुक्ला तथा पंडित डीके शास्त्री के निर्देशन में परशुराम भक्तों ने सामूहिक स्वस्तिवाचन तथा शंख ध्वनि तथा घंटा घड़ियाल बजाकर हवन के द्वारा वेद मंत्रों तथा प्रभु परशुराम के गगनभेदी जयकारों के साथ वातावरण को भगवान परशुराममय कर दिया ,
भव्य तरीके से भूमि पूजन कार्यक्रम नगर के विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में मुख्य यजमान पंडित धीरज पाण्डेय तथा पंडित निर्भय ब्राह्मण के द्वारा संपन्न किया गया,,
उक्त कार्यक्रम में सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष जिनका विशेष सहयोग इस कार्य में रहा जिन्होंने नगर पालिका बोर्ड बैठक में प्रभु परशुराम चौक का प्रस्ताव समस्त सभासदों के द्वारा सर्वसम्मति से पारित कराया इस पावन अवसर पर श्री राधेश्याम जायसवाल जी, भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा जी, पंडित अजय त्रिवेदी, पंडित राम कुमार मिश्रा एडवोकेट, मोहित पांडे, हिमांशु दीक्षित ,राहुल तिवारी ,डॉ वीके द्विवेदी, कल्पना त्रिवेदी, वरुण मिश्रा वीरू, दुर्गेश मिश्रा शेरू, इंद्रजीत शुक्ला, अनुराग मिश्रा, ललित श्रीवास्तव, धीरू अवस्थी, सतीश मिश्रा टेनी, अभिषेक कश्यप, मनप्रीत सिंह, भास्कर, अंशु श्रीवास्तव, दिनेश द्विवेदी, राजा श्रीवास्तव, विनय शुक्ला, जितेंद्र मिश्रा ,नितिन वर्मा, अक्षय जयसवाल ,हैप्पी यादव, मुन्ना मिश्रा, अनूप विश्वकर्मा, शिवकुमार मिश्रा, योगेंद्र तिवारी, रत्नेश द्विवेदी, विवेक पांडे, विवेक वर्मा, आनंद, शिवम मिश्रा ,छोटू मिश्रा अजीत बाजपेई, विनीत बाजपेई, पीयूष मिश्रा योगी, राजेश शुक्ला आदि लोगों के साथ सैकड़ों की तादाद में भगवान परशुराम भक्त उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में आचार्य गणों तथा अतिथियों का का माल्यार्पण करके पंडित धीरज पाण्डेय तथा पंडित निर्भय ब्राह्मण द्वारा आए हुए सभी ब्राह्मणों तथा सर्व समाज के परशुराम भक्तों का स्वागत किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया,
Report – Ashish