नोट बंदी के बाद देश में बैंकों और एटीएम के बाहर लम्बी लाइने लगी हुई हैं । बैंकों के बाहर लोग नोट बदलने के लिए सुबह से ही लोग लग जाते हैं । ऐसे में लोगों के साथ साथ बैंकों को भी इससे बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पहले बैंकों में 4500 रुपये बदलवाने की व्यवस्था थी जो कि घटाकर आज से 2000 तक कर दी गई है ।लेकिन अब कुछ लोग ये अफवाह उड़ा रहे हैं कि सरकार बैंक में नोट बदलवाने पर रोक लगाने का विचार कर रही है । उनका कहना है कि सरकार इस बात का तर्क देकर इस व्यवस्था पर रोक लगा रही है की लोग गलत तरह से इसका लाभ उठा रहे हैं । अफवाह में ये भी कहा जा रहा है कि इस प्रकार नोट बदलवाने से बैंकिंग सिस्टम में बाधा उत्पन्न हो रही है।
नोट बदलवाने पर रोक लगने की उड़ाई जा रही है अफवाह
- कैश एक्सचेंज के लिए लोग सुबह से ही बैंकों के बाहर लग जाते हैं ।
- ऐसे में लोगों के साथ साथ बैंकों को भी बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
- लेकिन फिर भी बैंक कर्मचारी और कैश एक्सचेंज के लिए आये लोग अपना अपना काम कर रहे हैं।
- लेकिन कुछ लोग अब ये अफवाह उड़ा रहे हैं कि सरकार अब बैंकों में नोट बदलवाने पर रोक लगाने का विचार कर रही है ।
As of now there is no proposal to stop exchange of old currency notes: Official sources
— ANI (@ANI) November 18, 2016
- ANI ने भी ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
- इस सम्बन्ध में वो सरकार कि तरफ से ये तर्क दे रहे है कि इस व्यवस्था का लाभ लोग गलत तरह से उठ रहे हैं ।
- सरकार का का नाम लेकर ये भी कह रहे हैं की नोट बदलवाने से बैंकिंग सिस्टम में बाधा उत्पन्न हो रही है।
- गौरतलब है कि अगर सरकार ऐसा कदम उठाती है तो लोग सिर्फ अपने खातों में ही ये नोट जमा कर सकेंगे।
- लेकिन जो पैसे बदलना चाहते हैं वो बुरी तरह से परेशान हो जायेंगे।
- क्यों कि बहुतों के पास अपना बैंक खाता तक नही है ।
ये भी पढ़ें :SC ने केंद्र को फटकारते हुए कहा 3 हफ़्तों में जजों को नियुक्ति दें