नोटबंदी के कारण आम जनता को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि आज नोटबंदी का ग्यारवाँ दिन हैं। इस नोटबंदी से सबसे ज्यादा दिक्कत बुजर्गों को हो रही है।
बैंकों ने लिया बड़ा फैसला :
- बुजुर्गों को हो रही इस तकलीफ को देखते हुये बैंकों ने आज एक बड़ा फैसला लिया है।
- बैंकों ने फैसला लेते हुये यह कहा है कि आज सिर्फ बुजुर्गों के ही नोट अन्य बैंकों में बदले जायेंगे।
- बाकी सभी बैंकें सिर्फ अपने ही खाता धारकों का ही काम करेंगी।
- बैंकों ने यह निर्णय बुजुर्गों को हो रही परेशानी को देखते हुये लिया है।
- इसका मतलब यह है कि आज बुजुर्ग अपनी नोट किसी भी बैंक से बदलवा सकते है।
- चूँकि कल रविवार है और बैंकों में छुट्टी होने के कारण बैंकों ने आज सिर्फ अपने कस्टमर को ही सेवाएँ देने का निर्णय लिया है।
बैंक ने आज क्या किये बदलाव ?
- दूसरे बैंकों के ग्राहकों के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट नहीं बदले जायेंगे।
- वरिष्ठ नागरिक किसी भी बैंक की शाखा से अपने 500 और 1000 के पुराने नोट बदलवा सकेंगे।
आरबीआई ने लिया एक और बड़ा फैसला :
- मार्केट में हो रही नगद रुपयों की किल्लत को देखते हर RBI ने एक और बड़ा बदलाव किया है।
- RBI ने कहा है कि आज से किसी भी स्वाइप मशीन से आप नगद के रूप में 2000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं।
Cash Withdrawal at Point-of-Sale (POS) – Withdrawal limits and customer fee/charges- Relaxationhttps://t.co/NGELfQ1aPg
— ReserveBankOfIndia (@RBI) November 18, 2016
- स्वाइप मशीन से किये गये ट्रांजैक्शन पर 30 दिसंबर तक कोई भी ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें