राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म’ से 56 नामित हस्तियों को सम्मानित किया। ये अवार्ड राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में दिए गए। गौरतलब है कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर 112 हस्तियों को ‘पद्म अवार्ड’ देने का एलान किया गया था।
सम्मानित हस्तियों के नाम:
देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म’ को राष्ट्रपति महोदय द्वारा दिया गया।
● समारोह में पांच हस्तियों को पद्म विभूषण, आठ हस्तियों को पद्म भूषण और 43 हस्तियों को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
● पद्म विभूषण से दिवंगत धीरूभाई अंबानी, जग मोहन, श्री श्री रविशंकर, अविनीश कमलाकर दीक्षित और यामिनी कृष्णमूर्ति को सम्मानित किया गया।
● पद्म भूषण से हफीज सोराब कांट्रैक्टर, बरजिंदर सिंह हमदर्द, अनुपम खेर, पालोनजी शपूरजी मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, अल्ला वेंकट रामा राव और दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी को सम्मानित किया गया।
● पद्मश्री से अजय देवगन, मधुर भंडारकर, मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी, दीपिका कुमारी, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, पुष्पेश पन्त, अजयपाल सिंह बंगा, अशोक मालिक, मालिनी अवस्थी और प्रतिभा प्रह्लाद सहित 43 हस्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवानी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे।