रविवार 20 नवम्बर को पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पटरी से उतर गयी, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 हो चुकी है।
NDRF का दल राहत-बचाव कार्य के लिए पहुंचा:
- उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां में पटना-इंदौर एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी है।
- इस दर्दनाक हादसे में अब तक करीब 103 लोगों की मौत हो गयी है।
- घटनास्थल पर NDRF का दल राहत और बचाव कार्य के लिए पहुँच चुका है।
- हादसे के बाद पश्चिम मध्य रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर:
- 0755-4001608
पीएम ने ट्वीट कर जताया दुःख:
- पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की।
Prayers with those injured in the tragic train accident. I've spoken to @sureshpprabhu, who is personally monitoring the situation closely.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2016
Anguished beyond words on the loss of lives due to the derailing of the Patna-Indore express. My thoughts are with the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2016
राहत बचाव कार्य जारी:
- कानपुर देहात में हुए भयानक रेल हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।
- एनडीआरएफ का दल घटनास्थल पर घायलों की मदद कर रहा है।
- हादसे में अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीँ करीब 150 से अधिक लोग घायल हैं।
पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे:
- कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र में पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
- हादसे के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी कि, हादसे में 103 लोगों की मौत हुई है।
आर्मी पहुंची घटनास्थल पर:
- कानपुर में बड़े रेल हादसे के बाद राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए आर्मी को बुलाया गया था।
- जिसके तहत आर्मी घटनास्थल पर पहुँच चुकी है।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है:
- हादसे में अब तक करीब 150 से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।
- जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
इन गाड़ियों के रूट बदले गए:
- कानपुर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के हादसे के बाद रेलवे ने कई गाड़ियों के रूट बदल दिए हैं।
- जिनमें ट्रेन नंबर, 12107, 11124, 19167. 11015, 11016, 12104, 12511 को डाइवर्ट कर दिया गया है।
- वहीँ रेल विभाग ने ट्रेन नंबर 11123 को कैंसिल कर दिया गया है।
ARMY, NDRF और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटे:
- कानपुर देहात में हुए रेल हादसे के बाद आर्मी घटनास्थाल पर पहुँच चुकी है।
- जिसके बाद सेना, NDRF और उत्तर प्रदेश पुलिस साथ में राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।
घटनास्थल के लिए राहत ट्रेन रवाना:
- रेल हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने घटनास्थल के लिए एक राहत ट्रेन रवाना कर दी है।
घटनास्थल पर डॉक्टरों का दल मौजूद:
- पटना-इंदौर एक्सप्रेस के हादसे के बाद घटनास्थल पर डॉक्टरों का दल भी मौजूद है।
- जो घायल लोगों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करा रहा है।
रेल मंत्रालय ने की मुआवजे की घोषणा:
- पटना-इंदौर एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद रेल मंत्रालय ने मुआवजे की घोषणा की है।
- मृतक आश्रितों को 3.5 लाख,
- गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और
- सामान्य रूप से घायलों को 25 हजार रूपये का मुआवजा दिया जायेगा।
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
1/Enhanced amount of ex-gratia compensation to the victims of this unfortunate accident:Rs.3.5 L in case of death
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016
2/Rs.50 thousand in case of grievous injury and Rs.25 thousand in case of simple injury
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016
रेल मंत्री ने डीजी रेल को दिए निर्देश:
- केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने डीजी रेल हेल्थ सर्विस और डीजी RPF को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार ने दिया मुआवजा:
- मुख्यमंत्री अखिलेश ने भी रेल हादसे में घायल लोगों को मुआवजे की घोषणा कर दी है।
- जिसके तहत राज्य सरकार की ओर से मृतक आश्रितों को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।