उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट रविवार सुबह तड़के करीब 3:10 बजे पुखरायां स्टेशन पर पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। इस भीषण ट्रेन हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में ट्रेन के तीन कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

सीएम अखिलेश ने डीजीपी को दिए निर्देश

  • हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी,एनडीआरएफ, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के जवानों ने डिब्बों को कटर फंसे हुए लोगों को निकाल कर आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।
  • मरने वालों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
  • वहीं हादसे के बाद से ट्रैक से ट्रेनों का संचालन बंद कर उन्हें डायवर्ट कर दिया गया है।
  • सीएम अखिलेश यादव ने डीजीपी जावीद अहमद को व्यक्तिगत रूप से राहत कार्यों पर नजर रखने का आदेश दिया है।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर घटना स्थल पर जाने की जानकारी दी है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी जायजा लेने पहुंच रहे हैं

    • भारत के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘मैंने एनडीआरएफ के डीजी से बात कर उन्हें अपनी टीमों को पुखरायां भेजने के निर्देश दिए हैं’ राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए वह खुद भी पुखरायां जा रहे हैं।
    • उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की हैं।
    • उन्होंने कहा कि यह हादसा बहुत बड़ा है, पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर जताई संवेदना

  • भीषण ट्रेन हादसे की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि ‘मेरी प्राथनाएं भीषण रेल हादसे में घायल लोगों के साथ हैं।
  • मैंने इस बारे में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर निगाह रखे हुए हैं’।
  • पीएम ने राहत और बचाव के साथ पीड़ितों की मदद के निर्देश दिए हैं।

सुरेश प्रभु ने दिए हर संभव मदद के निर्देश

  • स्थानीय लोगों के अनुसार जिस जगह ट्रेन हादसा हुआ है वहां पर सिंगल लाइन है यह लाइन लखनऊ को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से मिलाती है।
  • हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से निपटने के लिए राहत और बचाव का काम जारी है, मेडिकल के साथ सभी प्रकार की मदद पहुंचाई जा रही है’ उन्होंने हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।
  • साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
  • रेल मंत्री ने इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

राहत और बचाव कार्य जारी

  • एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजकर हर संभव मदद के लिए निर्देश दिए हैं।
  • पुलिस के आला अधिकारी के अनुसार हादसे में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 150 से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
  • पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

कई ट्रेन रद्द, कई के रूट बदले

  • उत्तर-मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि भीषण हादसे के बाद कानपुर झांसी रूट पर सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
  • ट्रेन नंबर 12107, 11124, 19167, 11015, 11016, 12104, 12511 का रूट बदल दिया गया है।
  • इसके साथ ही ट्रेन नंबर 11123 को रद्द कर दिया गया है।
  • उन्होंने कहा कि खाना और स्पेशल बस का भी इंतजाम किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें