जानें किस जिले में 22 जनवरी तक रोड शो, पद यात्रा, साइकिल बाईक वाहन रैली एवं जुलूस पर लगी पाबंदी?

हरदोई।

जिले में 22 जनवरी तक रोड शो, पद यात्रा, साइकिल बाईक वाहन रैली एवं जुलूस पर लगी पाबंदी,जिला मजिस्ट्रेट डीएम अविनाश कुमार ने दी जानकारी,निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान स्थिति, तथ्यों एवं घटनाओं को ध्यान में रखकर जारी किए है निर्देश,भौतिक रैली एवं रोड शो के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये,22 जनवरी तक राजनीतिक पार्टियों या उम्मीदवारों संभावित समेत या चुनाव से जुड़े किसी अन्य समूह की किसी भौतिक रैली को अनुमति नही होगी,यद्यपि आयोग द्वारा अधिकतम 300 व्यक्तियों या हॉल की 50 प्रतिशत क्षमता या एसडीएमए द्वारा निर्धारित उल्लिखित सीमा तक आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को छूट दी गयी,राजनीतिक दल चुनाव से जुड़ी गतिविधियों के दौरान प्रत्येक अवसर पर कोविड अनुकूल व्यवहार व दिशा निर्देशों और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे,8 जनवरी 2022 को जारी विस्तृत दिशा निर्देशों के अनुसार शेष पाबन्दियां यथावत् रहेगीं।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें