महिला ने डीपीआरओ पर यौन शोषण के प्रयास के लगाए गम्भीर आरोप

सुलतानपुर ।

एक बेवा महिला ने सवालिया निशान खड़े कर दिए जब महिला ने डीपीआरओ पर यौन शोषण के प्रयास के लगाए गम्भीर आरोप

पीड़ित महिला के आरोप कोई मामूली नहीं बल्कि मृतक आश्रित के तहत अपने हक की नौकरी पाने के एवज में डीपीआरओ द्वारा पीड़ित महिला से अपनी शारीरिक इच्छा पूर्ति की शर्तें रख दी गयी , फिलहाल आरोपिता ने जब जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती की शर्तों को दरकिनार किया तो डीपीआरओ ने महिला का हांथ पकड़ जबरन बेडरूम ले जाने लगे , जिस पर महिला ने विरोध कर किसी तरह अपने इज्ज्त को बचाकर डीपीआरओ के आवस से भाग कर अपनी आबरू को बचाते हुए पूरे घटनाक्रम की शिकायत जिलाधिकारी समेत अनु०जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष से की है । जिसके बाद सुलतानपुर जनपद के प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मचा हुआ है , बैरहाल घटना के महीनों बीतने के बावजूद भी पीड़िता के शिकायती पत्र पर ना तो पुलिस ने अभियोग ही दर्ज किया ना ही आरोपित डीपीआरओ को पद से हटाया ही गयी जिसके चलते जांच प्रक्रिया पर आंच आना तय माना जा रहा है ।

 

जिलाधिकारी ने मामले का लिया संज्ञान , चार सदस्यीय कमेटी का किया गठन

 

हाईप्रोफाइल मामले को महिनों दबाए रखने के बाद जब मामला मीडियाकर्मियों के सुर्खियों में आया तो आननफानन में डीएम सुलतानपुर रवीश गुप्ता ने घटना के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए उक्त प्रकरण की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया और 25 जनवरी 2022 को पीड़िता को कमेटी के समक्ष बयान दर्ज कराने का पत्र जारी कर दिया गया , फिलहाल पीड़िता ने कमेटी के समक्ष उपस्थित हो कर आज अपने साथ घटित हुई घटना की आपबीती सुनाई । बैरहाल हाईप्रोफाइल मामला जिला पंचायत राज अधिकारी से जुड़ा होने के चलते जिलाधिकारी द्वारा बनाई गयी चार सदस्यीय कमेटी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिख रही है ।

Report – Gyanendra

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें