किसान नेताओं ने किया आमरण अनशन, दिया ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पुनीत मिश्रा द्वारा अपने पूर्व निर्धारित आमरण अनशन कार्यक्रम के तहत हरदोई के कोथावां ब्लाक परिसर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव की उपस्थिति मे आमरण अनशन शुरू किया गया।अनशन की जानकारी पर पहुंचे तहसीलदार संडीला, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सीओ हरियावां ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही का आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया।किसान नेताओं ने अपनी मांगों के समर्थन मे एक मांगपत्र अधिकारियों को सौपा।बताते चलें कि गत दिनो गोवंशो को लेकर थानाध्यक्ष इन्द्रजीत व किसानों के बीच गतिरोध हो गया था।गतिरोध की वजह से खुन्नस खाये थानाध्यक्ष ने किसान नेताओं समेत तमाम अज्ञान किसानों के नाम मुकदमा ही दर्ज नही किया बल्कि पुलिसिया धमकी भी देने लगे जिससे नाराज यूनियन जिलाध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने आमरण अनशन करने की घोषणा कर दी थी।
Report – Manoj