बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का सीडीओ ने एक दिन का वेतन रोंका ।

हरदोई।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि 07 फरवरी 2022 को सायं काल 06.00 बजे कोविड टीकाकरण की समीक्षा की गयी। इस बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी का वेतन रोक दिया गया है।वेतन रोके जाने वाले अधिकारियों में अहिरोरी ब्लाक से राकेश कुमार, उपायुक्त व्यापार कर, बॉवन ब्लाक से श्याम नारायन राम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 पंकज मिश्रा, बेहन्दर ब्लाक से खण्ड विकास अधिकारी उमेश अग्रवाल, भरखनी ब्लाक से एआरसीएस/खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह व उपायुक्त उद्योग केन्द्र/नोडल अधिकारी संजय कुमार, बिलग्राम ब्लाक से खण्ड विकास अधिकारी शैल बाला श्रीवास्तव, हरियावां ब्लाक से खण्ड विकास अधिकारी रचना गुप्ता, हरपालपुर ब्लाक से पशु चिकित्साधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार वर्मा, माधौगंज ब्लाक से भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम/खण्ड विकास अधिकारी नरोत्तम कुमार व सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई/नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, पिहानी ब्लाक से खण्ड विकास अधिकारी प्रमेन्द्र पाण्डेय, साण्डी ब्लाक से खण्ड विकास अधिकारी मनवीर सिंह, सुरसा ब्लाक से जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 राम प्रकाश व डिप्टी आरएमओ/नोडल अधिकारी अनुराग पाण्डेय तथा टड़ियावां ब्लाक से खण्ड विकास अधिकारी ऊषा देवी शामिल है।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि इन सभी अधिकारियों का 07 फरवरी 2022 को वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित किया जाता है, साथ ही निर्देशित किया जाता है कि बैठक में अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण विलम्बतम 10 फरवरी 2022 की सायं काल तक प्रस्तुत करे।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें