भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ में बीबीडी कॉलेज में कार्यक्रम के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गयी है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेश दास गुप्ता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मालूम हो कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अखिलेश दास गुप्ता के बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज में यूपी के मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया था।
- माना जा रहा है कि जल्द ही उनके भाजपा में शामिल होने की घोषणा की जा सकती है।
- अखिलेश दास लखनऊ या फिर दिल्ली में भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
- फिलहाल अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।
- मायावती की बहुजन समाज पार्टी के लिए यह एक और बड़ा झटका होगा।
- अखिलेश दास मायावती के बेहद करीबी माने जाते थे और पार्टी के अहम पदों पर रहें हैं।
टिकट ना मिलने से नाराज हो छोड़ी थी बसपाः
- अखिलेश दास उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास गुप्ता के बेटे हैं।
- वह पूर्व की यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री रहें है।
- एक समय में मायावती के करीबी माने जाने वाले अखिलेश उनसे नाता तोड़ चुके हैं।
- अखिलेश दास बहुजन समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव पद पर रहें हैं।
- 2014 में बसपा से राज्यसभा का टिकट ना मिलने से नाराज अखिलेश ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
- इस दौरान अखिलेश दास ने बसपा प्रमुख पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप भी लगाया था।
- फिलहाल वर्तमान समय में वह किसी भी राजनीतिक दल में नहीं हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें